Samar Raj

भीमा कोरेगांव मामले में अंडर-ट्रायल मानवाधिकार कार्यकर्ता ‘फादर स्टेन स्वामी’ का निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे और अदालत के आदेश के बाद मुंबई के होली फॅमिली अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

फादर वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। उनके डॉक्टर बताया है कि “शनिवार को 4.30 बजे स्वामी को कार्डियक अरेस्ट हुआ।

और आज, यानी मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे उनका निधन हो गया। हालाँकि, उनके सोशल मीडिया पर प्रतिक्रित्य देते हुए कई लोग उनकी मौत को मर्डर बता रहे हैं।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने स्वामी के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “कोल्ड ब्लडेड मर्डर!”

पत्रकार राणा अय्यूब ने स्वामी के निधन पर शोक ज़ाहिर करते हुए लिखा, “फादर स्टेन स्वामी, हमने एक देश के तौर पर आपको मार डाला। मेरा सिर शर्म से झुक गया है। रेस्ट इन पीस फादर, नायक, मानवाधिकारों के चैंपियन।”

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये सरकार द्वारा मेरे मेरे जानने वालों में से सबसे सज्जन और दयालु पुरुषों में से एक की हत्या से कम नहीं है। दुर्भाग्य से हमारी न्यायिक व्यवस्था भी इसमें शामिल है।”

फादर स्टेन आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित संगठन ‘बगैचा’ के संस्थापक भी थे।

‘लाइव लॉ’ की खबर के अनुसार फादर स्टेन स्वामी पार्किंसंस रोग और अन्य रोगों से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। इसके साथ-साथ उनके हर्निया के भी ऑपरेशन हो रखे थे।

ध्यान देने वाली बात है कि बॉम्बे हाई कोर्ट में फादर स्टेन स्वामी की जमानत पर सुनवाई होने वाली थी। उनका स्वास्थ्य बेहद खराब था।

दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने भीमा कोरेगाव हिंसा मामले में उन्हें अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया था। 31 दिसंबर, 2017 में पुणे में एलगार परिषद के कार्यक्रम में दिए गए भाषणों को आधार बनाते हुए स्टेन स्वामी पर केस दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here