भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पार्टी के उन नेताओं में से एक हैं। जो कि अपनी ही सरकार को कई मुद्दों पर घेरते रहते हैं।

खास तौर पर बीते कुछ दिनों से भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भारत चीन सीमा विवाद पर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

एक बार फिर सुब्रमण्यम स्वामी ने किसानों और भारत-चीन विवाद के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

दरअसल मोदी सरकार द्वारा कई बार चीन को लाल आंखें दिखाने के दावे किए गए हैं। लेकिन बीते साल से लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा लगातार घुसपैठ की जा रही है। यहां तक की लद्दाख के 3 हजार वर्ग किलोमीटर पर चीन द्वारा कब्जा किया जा चुका है।

भाजपा नेता ने बीते एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “अगर केंद्र सरकार किसानों के सामने जिस तरह से जिद्दी बनी हुई है। अगर ऐसी ही से तो चीन के सामने दिखाती तो शायद आज बात कुछ और होती।

यहां तक कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला था।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि इसके लिए आप पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते

गौरतलब है कि लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों में कई बार बातचीत हो चुकी है।

लेकिन अभी तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है। चीन द्वारा इस गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

भारत चीन विवाद के अलावा भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी किसान आंदोलन पर भी मोदी सरकार को किसानों की मांगें मानने का सुझाव दे चुके हैं। ताकि जल्द से जल्द किसान आंदोलन को खत्म कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here