इस वक्त देश की सबसे चर्चित संसददीय सीटों में से एक बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की जा रही है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ऐसे में वो चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाते नज़र आ रहे हैं। ख़बर है कि वोटरों से जबरन बीजेपी उम्मीदवार गिरीराज सिंह को वोट डलवाए जा रहे हैं।

मामला बेगूसराय के बभनगामा पंचायत के अंतर्गत आने वाले पूलिंग बूथ का है। जहां वोट डालने आए लोगों का आरोप है कि प्रशासन उनपर जबरन गिरिराज सिंह को वोट डालने का दबाव बना रहा है।

लोगों का कहना है कि वो नंबर 1 के प्रत्याशी को वोट डालना चाहते थे, लेकिन उनसे उनकी मर्जी के खिलाफ नंबर दो के उम्मीदवार को वोट डलवाया गया है।

मोदी ने ममता के 40 विधायकों को खरीदने की दी धमकी! लोग बोले- इसके लिए कितना दाम देंगे?

ग़ौरतलब है कि बेगूसराय में ईवीएम पर एक नंबर पर कन्हैया कुमार तो दूसरे नंबर पर गिरिराज सिंह का नाम है। वहीं तीसरे नंबर पर तनवीर हसन का नाम है।

 

बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार ने इस बारे में ट्विटर के ज़रिए बताया, “उक्त जगह पर टीम को भेजकर मामले की तस्दीक की गयी है। वहां वोटिंग के दौरान कुछ कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिसे सुलझा लिया गया है और अब शांतिपूर्ण मतदान जारी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here