देश में मोदी सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण आम जनता का जीना मुहाल हो रहा है।

भाजपा शासित मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। पेट्रोल के साथ अब गैस सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ाई जा रही हैं। बताया जाता है कि अब गैस सिलेंडर की कीमत भी 769 रुपए हो गई है।

देश में बढ़ रही महंगाई की वजह से मोदी सरकार एक बार फिर आम जनता के निशाने पर आ चुकी है।

इसके साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों पर भारतीय जनता पार्टी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।

कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाने के साथ-साथ अब लोगों के चूल्हे में भी महंगाई की आग लगा दी है।

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्विटर के जरिए मोदी सरकार को घेरा है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि “पेट्रोल 100 तक पहुंच गया, सिलेंडर 769 रुपए। लेकिन इस महंगाई पर बोलने पर भी शायद आजकल UAPA का केस जो जाए!”

 

गौरतलब है कि जब से भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता में आई है। तब से ही लोगों की आवाज दबाने के लिए उन पर यूएपीए का केस दर्ज होना नया ट्रेंड बन चुका है।

अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों पर यूएपीए के मामले दर्ज कर उन्हें देशद्रोही करार दिया जा चुका है।

आपको बता दें कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मोदी सरकार से पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग की थी। क्यूंकि सरकार एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाती जा रही है। सरकार को इस पर शर्म आनी चाहिए।

एक तरफ जहां बेरोजगारी का स्तर देश में चरम सीमा पर पहुंच चुका है। दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। अब सरकार महंगाई बढ़ा कर लोगों की कमर तोड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here