न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ के दिवगंत एंकर रोहित सरदाना के निधन के बाद मीडिया जगत में हंगामा मचा हुआ है। बीते हफ्ते कोरोना संक्रिमत पाए गए रोहित सरदाना नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे। जहां हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया है।

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई मीडिया जगत की हस्तियों ने दुख जाहिर किया है।

सोशल मीडिया पर जहां कई भाजपा समर्थक पत्रकार रोहित सरदाना की दुनिया छोड़ जाने कर चुप्पी साधे बैठे हैं। वही कई पत्रकारों ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मोदी सरकार की वकालत करने वाले पत्रकार ही कोरोना से मर रहे हैं। तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।

अगर मीडिया ने मोदी सरकार का झूठा विकास दिखाने की जगह कभी सच्चाई दिखाई होती तो आज देश के अस्पतालों में लोग यूं मर न रहे होते।

इस कड़ी में राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और पक्षपाती मीडिया पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “देश के पत्रकारों जागो…’सिस्टम’ के आड़ में लाखों मासूमो के हत्यारा को प्रोटेक्शन देने के बजाय हाक़िम से सवाल करो नहीं तो एक नहीं कई ‘रोहित’ को खोना पड़ेगा।”

 

राजद नेता तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट से आशय है कि अगर भारत के बिकाऊ मीडिया ने मोदी सरकार की तारीफों के झूठे पुल बांधकर लोगों को बेवकूफ बनाने की जगह सरकार से देश की असली समस्याओं पर सवाल किए होते तो आज आलम यह नहीं होता।

गौरतलब है कि बीते साल कोरोना संक्रमण की पहली लहर आने के बाद मोदी सरकार ने आने वाली स्थिति का अंदाजा लगाने की जगह विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतियां बनाने पर जोर दिया। जिसके कारण आज कोरोना से देश में हालात खराब हो चुके हैं।

आपको बता दें कि आज भारत में कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों में स्थिति और भी ज्यादा बदतर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here