भारत में चल रहे कोरोना महासंकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मंत्री अशोक चौहान भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र में ताउते चक्रवात से हुए नुकसान, वैक्सीनेशन, जीएसटी कलेक्शन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की है।

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के समक्ष मांग रखी है कि मराठा आरक्षण में केंद्र सरकार उनका साथ दें। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ये मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल इस मुलाकात के लिए एक दिन पहले ही शेड्यूल तय किया गया था और दोनों नेताओं ने अकेले में ही लगभग एक घंटे से ज्यादा बातचीत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अलग से मुलाकात करने के मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया गया। तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग मुलाकात करने में क्या गलत है?

भले ही भाजपा और शिवसेना के रास्ते अलग हो चुके हैं। लेकिन दोनों राजनीतिक दलों के आपसी संबंध खत्म नहीं हुए हैं। मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था।

इस मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्पेशल प्लेन से दिल्ली पहुंचे थे। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here