बीते साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद आज डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों का गतिरोध चरम सीमा पर पहुंच गया है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ये स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि इस चुनाव में जो बिडेन की जीत हुई है।

कल यूएस कैपिटल बिल्डिंग में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसा की। बता दें, इस बिल्डिंग में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बैठते हैं। लाल टोपी पहन और हाथ में नीले झंडे लिए ट्रंप के समर्थकों ने गोली बारी भी की। जिसमे चार लोग मारे गए और कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाहर के लोग हाथ में नीले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस प्रदर्शन में भारत का झंडा भी सामने आया। जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि “यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें हमें निश्चित रूप से भाग लेने की कोई जरूरत नहीं है।” गौरतलब है कि वरुण गांधी द्वारा अमेरिका में हुई इस हिंसा में भारत के झंडे के शामिल होने पर सवाल उठाए गए हैं।

अमेरिका में कैपिटल परिसर में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किए गए इस उपद्रव की दुनिया भर के नेताओं द्वारा निंदा की जा रही है। इस हिंसक हमले के बाद अमेरिका के कई सांसदों और संगठनों ने डॉनल्ड ट्रंप को जल्द से जल्द राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग की है।

दरअसल डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में धांधली होने का आरोप लगाया है। जिसके चलते वह राष्ट्रपति पद से हटने से इंकार कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लग रहे है कि इस घटना से ठीक पहले उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाने वाले कई ट्वीट किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here