Abu Azmi
Abu Azmi

यूरोपीय संघ के 28 सांसद मंगलवार को कश्मीर में मौजूदा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए श्रीनगर रवाना हो गए हैं। समाजवादी पार्टी ने इस दौरे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है।

सपा नेता अबु आज़मी ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “वह रे स्वदेशी सरकार! हमारे देश के सांसदों को कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाज़त लेनी पड़ती है लेकिन यूरोप के २७ सांसदों को कोई इजाज़त की जरूरत नहीं। अब देश में अमन और चैन का फैसला देश के लोग नहीं विदेशी सांसद तय करेंगे”। 

बता दें कि यूरोपीय संघ के सांसदों को कश्मीर दौरे की अनुमति केंद्र की मोदी सरकार ने दी है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय दल कश्मीर जाएगा।  इससे पहले देश या विदेश के किसी भी नेता को कश्मीर जाने की इजाज़त नहीं थी। किसी भी नेता को कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती थी।

लेकिन अब केंद्र सरकार ने यूरोपीय संघ को कश्मीर जाने की अनुमति देकर नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। देश के कई बड़े नेता इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं कि जब उन्हें कश्मीर जाने की इजाज़त नहीं दी गई तो फिर विदेशी नेताओं को किस आधार पर अनुमति मिल गई। कांग्रेस ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के दौरे पर जाने के लिए यूरोप के सांसदों का स्वागत किया जाता है, जबकि भारतीय सांसदों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसमें बहुत कुछ ग़लत है।

हालांकि सरकार का दावा है कि यूरोपीय संघ के सांसदों को कश्मीर के हालात का जायज़ा लेने की इजाज़त इसलिए दी गई है, ताकि वह उन दावों को खारिज कर सकें, जो कश्मीर को लेकर यूएन में किए जाते रहे हैं।

गौरतलब है कि बार-बार यूएन (UN) में कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी ने खत लिखकर बताया है कि वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। कश्मीरी लोगों को अपने अधिकार इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है। वहां भय का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here