
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी और मीडिया पर तीखा हमला किया है. दरअसल तेजस्वी यादव गुरुग्राम में एक मॉल पर पड़ी सीबीआई रेड और उस मॉल से खुद का नाम जोड़ने से नाराज़ हैं.
उन्होंने आज ट्वीट करते हुए कहाकि “दो दिन पहले गुरुग्राम में जिस मॉल में सीबाई ने रेड की उसे बीजेपी ने गोदी मीडिया के साथ मिलकर मेरा मॉल बताकर पूरे दिन झूठा प्रचार किया गया.
मैंने फौरन विधानसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूतों सहित बताया कि वह मॉल बीजेपी नेताओं का है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एक बीजेपी सांसद का इससे संबंध है.”
तेजस्वी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहाकि रेड के पूरे दिन मीडिया ने उस मॉल को मेरा बताया और मेरे खिलाफ़ दुष्प्रचार किया है.
ट्वीट में तेजस्वी ने ये भी कहा- अब जब साबित हो गया है कि वो मॉल बीजेपी नेताओं का है तब जाकर व्हाइट लैंड कंपनी कह रही है कि तेजस्वी का इस कंपनी से कोई संबंध नहीं था ना है.
ट्वीट में कहा गया है बीजेपी की कुछ पीआर कंपनियां जिन्होंने चैनल, पोर्टल और अखबार के नाम पर पंजीकरण करा रखा है वो जानबूझकर ऐसी खबरें चलाते हैं ताकि लोगों तक झूठी खबरें पहुंचाकर विपक्षी नेताओं का चरित्र हनन कर दनता को गुमराह कर सकें.
दो दिन पहले गुरुग्राम के जिस मॉल को CBI और गोदी मीडिया मेरा मॉल बता रहे थे। उनकी पोल खुलने के बाद जब उस मॉल में हरियाणा के मुख्यमंत्री, BJP सांसद व BJP नेताओं की संलिप्तता सामने आयी तब जाकर WhiteLand कंपनी कह रही है कि तेजस्वी का इस कंपनी और मॉल से कोई सम्बंध नहीं था, ना है। pic.twitter.com/z6wAi9ZDhg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 27, 2022
जब सच्चाई सामने आती है तो ज़्यादातर गोदी मीडिया इस सच्ची खबर को दरकिनार कर देती है तथा कुछ उसे किसी कोने में एक छोटी सी खबर के रूप में छाप देते हैं कि रिपोर्ट गलत थी.
दरअसल जिस दिन बिहार में विधानसभा में विश्वासमत चल रहा था गुरुग्राम के एक मॉल में सीबीआई, ईडी और आईटी का छापा मारा गया.
मीडिया में खबर चलाई गयी की वो मॉल तेजस्वी यादव का है. जिसके बाद तेजस्वी ने कुछ दस्तावेज़ पेश किए और कहा कि मॉल बीजेपी नेताओं का है.