बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी और मीडिया पर तीखा हमला किया है. दरअसल तेजस्वी यादव गुरुग्राम में एक मॉल पर पड़ी सीबीआई रेड और उस मॉल से खुद का नाम जोड़ने से नाराज़ हैं.

उन्होंने आज ट्वीट करते हुए कहाकि “दो दिन पहले गुरुग्राम में जिस मॉल में सीबाई ने रेड की उसे बीजेपी ने गोदी मीडिया के साथ मिलकर मेरा मॉल बताकर पूरे दिन झूठा प्रचार किया गया.

मैंने फौरन विधानसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूतों सहित बताया कि वह मॉल बीजेपी नेताओं का है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एक बीजेपी सांसद का इससे संबंध है.”

तेजस्वी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहाकि रेड के पूरे दिन मीडिया ने उस मॉल को मेरा बताया और मेरे खिलाफ़ दुष्प्रचार किया है.

ट्वीट में तेजस्वी ने ये भी कहा- अब जब साबित हो गया है कि वो मॉल बीजेपी नेताओं का है तब जाकर व्हाइट लैंड कंपनी कह रही है कि तेजस्वी का इस कंपनी से कोई संबंध नहीं था ना है.

ट्वीट में कहा गया है बीजेपी की कुछ पीआर कंपनियां जिन्होंने चैनल, पोर्टल और अखबार के नाम पर पंजीकरण करा रखा है वो जानबूझकर ऐसी खबरें चलाते हैं ताकि लोगों तक झूठी खबरें पहुंचाकर विपक्षी नेताओं का चरित्र हनन कर दनता को गुमराह कर सकें.

जब सच्चाई सामने आती है तो ज़्यादातर गोदी मीडिया इस सच्ची खबर को दरकिनार कर देती है तथा कुछ उसे किसी कोने में एक छोटी सी खबर के रूप में छाप देते हैं कि रिपोर्ट गलत थी.

दरअसल जिस दिन बिहार में विधानसभा में विश्वासमत चल रहा था गुरुग्राम के एक मॉल में सीबीआई, ईडी और आईटी का छापा मारा गया.

मीडिया में खबर चलाई गयी की वो मॉल तेजस्वी यादव का है. जिसके बाद तेजस्वी ने कुछ दस्तावेज़ पेश किए और कहा कि मॉल बीजेपी नेताओं का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here