बिहार में राजद और जेडीयू गठबंधन सरकार को लेकर मीडिया में इनके अलगाव की बातें जोरों से चल रही है। जिसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खारिज कर दिया।

उन्होंने बीजेपी और उनके संरक्षित मीडिया पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमलोग ऑप्रेशन शुरू करेंगे तो भाजपा को उखाड़ फेकेंगे।

राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में महागठबंधन सरकार की अस्थिरता से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि- “जब से बिहार में हमारी सरकार बनी है। तब से मीडिया के कुछ चंद संस्थानों और उनके पत्रकारों द्वारा महागठबंधन सरकार में टूट की अफवाहें चलाई जा रही है। भाजपा समर्थक न्यूज़ चैनल और पत्रकार इस गठबंधन को लेकर झूठी खबरें चला रहे हैं।

लेकिन हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में मजबूती से सरकार चलायेंगे। और भाजपा को लोकसभा चुनाव 2024 में देश की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे।”

वहीं राजद ने ट्वीट कर लिखा है – “गोदी ‘पत्रकार’ पत्रकारिता त्याग भाजपा के लिए दलाली पर उतर आए हैं! पर गिद्धों के चाहने से गाय नहीं मरते! सपना देखने वाले देखते रहें!”

कल पटना में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन के सभी विधायकों को बुलाकर एक मीटिंग रखी थी। जिसमें भाजपा और सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने और 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने की बातों पर जोर दिया गया।

बिहार में इस समय राजद-जेडीयू और कांग्रेस-लेफ्ट महागठबंधन की सरकार चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here