
बिहार में बीजेपी के विधानसभा मार्च पर भारी बवाल हुआ है। बीजेपी ने कल 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का आह्वान किया था। जहां पुलिस और बीजेपी नेता प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर आ रही है।
बीजेपी प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस पर पत्थर-डंडे और लाल मिर्च पाउडर फेंकने के भी आरोप लग रहे हैं।
बीजेपी के विधानसभा मार्च को राजद और महागठंबधन के नेताओं ने बिलकुल फ्लॉप शॉ करार दिया है।
कल पटना में भाजपा ने नेताओं और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटाकर गाँधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करने का आह्वाह किया था। जिसमें तय रुट की अनदेखी करने और पुलिस पर पत्थर-डंडे और लाल मिर्च पाउडर से हमला करने का आरोप बीजेपी पर लग रहे हैं।
पुलिस और बीजेपी प्रदर्शनकारियों के बीच भारी बवाल हुआ जिसमें एक बीजेपी नेता की जान चली गयी है। जिसे लेकर आज बीजेपी बिहार में काला दिवस मना रही है।
बीजेपी नेता की मौत पर महागठबंधन के नेताओं ने इसे भाजपा की ही चाल बताया है। राजद एससी सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार साधू ने तो भाजपा पर बहुत गंभीर आरोप लगाया और बीजेपी नेता की हुई मौत को पुलवामा अटैक से जोड़ दिया है।
राजद नेता ने ट्वीट कर लिखा है – “जो लोग पुलवामा करा सकता है वो अपने आदमी की जान भी ले सकता है ! इसकी सघन जांच होनी चाहिए।”
जो लोग पुलवामा करा सकता है वो अपने आदमी की जान भी ले सकता है ! इसकी सघन जांच होनी चाहिए।
— Anil Kumar Sadhu (@SadhuPaswan) July 14, 2023
साथ ही अनिल कुमार साधू ने भाजपा द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए अगले ट्वीट में लिखा है कि – “2019 में बिहार कांग्रेस के राजभवन मार्च पर लाठीचार्ज हुआ था। सदन में राजद और कांग्रेस ने जब इस मुद्दे को उठाया तो तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा था कि कपड़ा खोलकर दिखाएं कांग्रेसी नेता कि कहां चोट लगी है। आज खुद के कार्यकर्ता लंगटे उघारे फोटो खिंचवा रहे हैं।”
भाजपा के विधानसभा मार्च पर हुए बवाल को लेकर महागठंधन सरकार बीजेपी मंसूबे पर जमकर आरोप लगा रही है। राजद के विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा – ‘बिहार में जब से देश की विपक्षी एकता के लिए मीटिंग हुई है तब से भाजपा बिहार में दंगा फसाद कराना चाहती है।
कल पटना में हुए हुड़दंग से यह स्पष्ट हो चुका है कि विपक्षी एकता देख कर भाजपा का संतुलन बिगड़ सा गया है।’