आधी रात को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दनदनाते हुए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल पहुंचे. वहां का बदहाली देखकर तेजस्वी का पारा हाई हो गया. हर तरफ़ गंदगी का आलम था, यहां वहां कचरा फैला हुआ था और डॉक्टर्स ड्यूटी से गायब थे.

तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य महकमा भी है जिसका जायज़ा लेने के लिए वो पीएमसीएच पहुंचे.

मंगलवार रात 12 बजे अचानक तेजस्वी यादव बिना किसी सुरक्षाकर्मी के अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में फ़ैली अव्यवस्था को देकर तेजस्वी का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया.

पीएमसीएच में कई डॉक्टर्स ड्यूटी छोड़कर आराम फरमाने चले गए थे. तेजस्वी जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स को बुलाया गया. पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे.

इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात 10 बजे से ड्यूटी है तो खाकर क्यों नहीं आए.

तेजस्वी ने डांट लगाते हुए डॉक्टर से पूछा कि कितने दिनों से पीएमसीएच में काम कर रहे हैं, कितने दिनों का एक्सपीरियंस है, रजिस्टर में टाइमिंग मेंशन नहीं करने को लेकर भी उन्होंने क्लास लगा दी.

तेजस्वी यादव ने डॉक्टर से कहाकि आपको लिखा नहीं आता क्या, कहां से पढ़े हैं. तेजस्वी के कड़े तेवर देखकर डॉक्टर्स और पूरे स्टाफ को जैसे सांप सूंघ गया.

तेजस्वी ने कहा कि दस बजे से ड्यूटी है आप दस बजे आते हैं, उसके बाद खाने जाते हैं. उसके बाद तीन घंटे देर से आते हैं. तेजस्वी ने वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि सबकी रिपोर्ट चाहिए. अगर वो दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो फिर उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

तेजस्वी अस्पताल में कुत्ता देखकर भी भड़क गए.उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं.शव पड़ा हुआ है लेकिन रिपोर्ट करने वाला कोई नहीं है।

पीएमसीएच के बाद न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग अस्पताल का भी तेजस्वी यादव ने दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here