बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कोटे से बने बिहार कैबिनेट मंत्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत नई गाड़ी खरीदने से परहेज करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने अपने पार्टी से बने सभी मंत्रियों से आग्रह किया है कि वे अपने विभाग में कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।

बिहार के जेडीयू राजद और कांग्रेस महागठबंधन सरकार में राजद कोटे से सबसे ज्यादा 17 विधायक मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक लिस्ट जारी कर अपने पार्टी से बने सभी मंत्रियों से इन निर्देशों पालन करने के लिए कहा है।

“जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के सभी मंत्रियों को अपने से बड़े-बुजुर्ग पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को अपने सम्मान में पाँव छूने नहीं देना है। किसी से भेंट स्वरुप फूलों के गुलदस्ते या किसी भी तरह के उपहार लेने से मना कर इसके स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए कहा है।”

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपने कोटे से बने मंत्रियों को विभागीय कार्यों में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। दावा है कि इससे बिहार को विकास के रास्ते पर तेज़ी से लाया जा सकेगा।

उन्होंने अपने मंत्रियों को यह भी कहा- किसी भी धर्म-जाति और समुदाय से आने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई भेदभाव नहीं करना है।

बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होकर पिछले सप्ताह नितीश कुमार ने आठवीं बार बिहार सीएम पद को संभाला है।

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं। जिसको लेकर विपक्षी भाजपा नेताओं और टेलीविजन न्यूज़ मीडिया द्वारा रात-दिन बिहार की नई सरकार की कमियों पर बोलते हुए देखा जा रहा है।

इसको लेकर तेजस्वी अपने मंत्रियों को सचेत रहने और जनता के काम पर ध्यान देने को कहा है।

तेजस्वी यादव अपने मंत्रियों के लिए कहा, वे अपने अधीनस्थ मंत्रालयों और मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा बिहार के लिए चलाये जा रहे योजनाओं और विकास कार्यों का जमकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार कर जनता के सवालों से जुड़कर उनका निदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here