सीएम नीतीश कुमार नहीं, बल्कि पीएम नीतीश कहिए. नीतीश कुमार को अभी से ही प्रधानमंत्री कहकर संबोधित करना चाहिए.’ ये कहना है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का. गया में एक कार्यक्रम में बोलते हुए जीतनराम मांझी ने ये बयान दिया है.

रबर डैम के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए जीतनराम मांझी ने तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया.

कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कई मंत्री, विधायक मौजूद थे.

जीतनराम मांझी ठेठ मगही में बोल रहे थे। मंच से उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ना कहिए, अब प्रधानमंत्री ही कहिए तो ज्यादा अच्छा लगेगा। मंच पर उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री और युवा उपमुख्यमंत्री बाबू तेजस्वी प्रसाद यादव। बाबू इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि हमारे बेटे की तरह हैं।

हम कह सकते हैं कि जब नीतीश बाबू पीएम बन जाएंगे तो बिहार के सीएम तेजस्वी यादव ही बनेंगे न। मतलब साफ था नीतीश कुमार जब दिल्ली जाएंगे, तब ही तेजस्वी यादव बिहार संभालेंगे।

हालांकि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू कई बार कह चुकी है कि नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। तीन दिन बाद गुरुवार को ही नीतीश कुमार दिल्ली से बिहार लौटे हैं।

दिल्ली में नीतीश कुमार ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है.

नीतीश कुमार का कहना है कि 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एक होना ही होगा। वे उसी के लिए प्रयास कर रहे हैं। सीएम नीतीश ने दिल्ली में भी कहा कि वे पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है।

समय आने पर नेता का चुनाव कर लिया जाएगा। हालांकि मांझी जब प्रधानमंत्री नीतीश बोल रहे थे तो नीतीश कुमार मुस्कुरा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here