मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राजपथ का नाम कर्तव्यपथ किए जाने के सवाल पर सत्यपाल मलिक ने कहाकि “राजपथ का नाम चेंज करने की मेरी दृष्टि में कोई ज़रूरत नहीं थी. क्योंकि यह कोई अंग्रेज़ों का दिया हुआ नाम नहीं था”

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सत्यपाल मलिक बोले कि “प्रधानमंत्री हर तीसरे दिन उद्घाटन करते हैं तो आज उन्होंने इसका भी कर दिया”

किसानों का मुद्दा उठाते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि ‘ये किसान कौम है जो 300 साल तक कुछ नहीं भूलती हैं, अभी MSP कानून दे दीजिए वरना एक बार फिर आंदोलन होगा। और इसबार मैं गवर्नर पद से देेेेकर किसानों के साथ खड़ा हो जाऊंगा।

बता दें कि राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर है. राजपथ पर ही हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड निकलती है.

केंद्र सरकार ने हाल में ही इसका नाम बदलकर कर्तव्यपथ करने का फ़ैसला किया है. अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क का क्षेत्र कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा.

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं जब सत्यपाल मलिक ने इस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हो. इससे पहले किसान आंदोलन के समय भी सत्यपाल मलिक ने भी नरेंद्र मोदी पर बयान दिया था.

सत्यपाल मलिक ने कहा था कि, “मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला, तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तुम तो कुतिया मरती है तो चिट्ठी भेजते हो।

तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप उनकी वजह से राजा बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया।”

सत्यपाल मलिक लगातार अपने बयानों से बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते आए हैं. लेकिन बावजूद इसके बीजेपी आलाकमान उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here