बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बीजेपी ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्हें लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला नेता बताया।

जिसका पलटवार करते हुए ममता ने बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को ‘भाजपा उकसाऊ कमेटी’ बताया और कहा मणिपुर और असम हिंसा के वक़्त यह कमेटी कहाँ थी?

हाल ही में हुए बंगाल पंचायत चुनाव में काफी हिंसा देखने को मिली, लगभग 19 लोगों ने अपनी जान गवाई। काफी जगह बूथ लूटने और बम मिलने की भी खबर सामने आई।

हिंसा को देखते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद की अगुवाई में एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बंगाल हिंसा की जाँच करने गई।

जिसके बाद रवि शंकर ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उनपर लोकतंत्र को शर्मसार करने का आरोप लगाया और कहा कि इतनी बड़ी जीत के बाद भी ममता मीडिया के सामने जीत की ख़ुशी क्यों नहीं मना रहीं है?

जिसका जबाब देते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर पलटवार किया और कहा- “पिछले 2 साल में 154 टीमों ने बंगाल का दौरा किया लेकिन मणिपुर में हिंसा हो रही है ये कमेटी वहां नहीं जाती है। एनआरसी (NRC) के दौरान असम में हिंसा हो रही थी ये कमेटी वहां भी नहीं गयी. दरअसल ये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी नहीं बल्कि भाजपा उकसाऊ कमेटी है।

यह बहुत दुखद है कि इतने लोग मारे गए। मैंने बंगाल पुलिस को कार्यवाई करने के लिए कहा है।”

ममता के आगे कहा कि मारे गए 19 लोगों के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी इसमें पार्टी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। मारे गए लोगो में टीएमसी (TMC ) के लोग भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here