भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ लगातार जारी है। एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के पास चीनी सेना की गतिविधि देखी गई है।

चीनी सेना की इस गतिविधि का एक वीडियो भी सामने आया है। जो इस बात की पुष्टी करता है कि चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश में सीमा के पास निर्माण कार्य कर रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाके में निर्माण कार्य में काम आने वाली भारी मशीनों लगी हुई हैं। निर्माण कार्य का ये वीडियो अंजॉ जिले के लोगों ने बनाया है।

इन लोगों के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक भारतीय सीमा के नज़दीक स्थित चागलगाम के हाडीगारा-डेल्टा 6 इलाके में निर्माण कार्य कर रहे हैं। ये निर्माण कार्य बड़ी-बड़ी मशीनें के ज़रिये किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एलएसी के पास चीन की बढ़ती कंस्ट्रक्शन गतिविधियां चिंता का विषय है।

इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए भारत-चीन सीमा के निकट स्थित शी योमी जिले के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि भारतीय सेना अब किसी को इंटरनेशनल सीमा के पास नहीं जाने देती।

भारतीय सीमा में चीनी छुसपैठ पर प्रोफेसर अशोक स्वैन ने भी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर ज़ोरदार तंज़ कसा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जहां मोदी का गुट भारतीय मुसलमानों के घरों पर बुलडोज़र चलाने में लगा है, वहीं चीन भारतीय सीमा में बुलडोज़र चलाकर अपनी सेना के लिये रास्ता बना रहा है”।

बता दें कि इससे पहले भी खबरें आई थीं कि चीन अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के पास निर्माण कार्य कर रहा है। इसी साल मई में भारतीय सेना के इस्टर्न कमांड के ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता ने जानकारी देते हुए कहा था कि चीनी सेना ने LAC के पास गांव बसाए हैं। इनका दोहरा उपयोग किया जा सकता है।

  • Asif Raza

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here