IIT खड़गपुर की जातिवादी गालियां देने वाली प्रोफेसर सीमा सिंह पर ST/SC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ हफ्तों पहले प्रोफेसर सीमा सिंह का ऑनलाइन क्लास में पढ़ाते हुए बार बार एक छात्र को जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया था।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने सीमा सिंह की बर्खास्तगी की मांग की थी।

साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राज्य सरकार से मामले में एक्शन लेने की रिपोर्ट मांगी थी।

आज पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सीमा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल सीमा सिंह को प्राथमिक जांच बाद सस्पेंड किया गया है।

सीमा सिंह IIT खड़गपुर में मानविकी विभाग में प्रॉपिटरी कक्षा लेती है। इस कक्षा में आरक्षित वर्ग और शारीरिक अक्षमता वर्ग के छात्र होते हैं। आरक्षित वर्ग में कट ऑफ के करीब पहुंच कर दाखिला नहीं मिलने वाले छात्रों को दूसरे मौके के लिए तैयार किया जाता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीमा सिंह ने ना सिर्फ जातिवादी गालियां दी हैं बल्कि अल्पसंख्यक छात्रों पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि वंदेमातरम ना गाने वालों को शर्म आनी चाहिए। सीमा सिंह ने छात्रों को अंग्रेजी में भी भद्दी गालियां दी हैं।

वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर शिक्षा मंत्री पोखरियाल तक को टैग कर जवाब मांगा। साथ ही IIT जैसे प्रीमियर संस्थान में पसरे जातिवाद पर भी तीखे प्रश्न उठाए थे।

सीमा सिंह के कक्षा के विवादित व्यवहार देखने के बाद एक बात तो साफ है कि भारतीय संस्थानों में जातिवाद की लड़ाई अभी बहुत लंबी है। लाख कोशिशों, नियमों और नीतियों के आने के बाद भी दलित और अल्पसंख्यक रोजाना तौर पर मौखिक और मानसिक उत्पीड़न झेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here