पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटाले से परेशान लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक और खाताधारक की मौत हो गई है। घोटाले के सामने आने के बाद ये छठी मौत है। जानकारी के मुताबिक केशुलम हिंदुजा नाम के खाता धारक की मौत हुई, केशुलम पीएमसी बैंक में पैसे फंसे होने की वजह से काफी तनाव में थे। इसी की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

केशुलम हिंदुजा के लाखों रुपये पीएमसी बैंक में फंसे हुए थे। वो अपने इन पैसों को नहीं निकाल पा रहे थे। वो बीमार चल रहे थे इसके लिए उन्हें पैसों की जरुरत थी और वो अपने ही पैसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे थे।

PMC बैंक: अबतक 5 की मौत, लोग मर रहे हैं और PM मोदी बॉलीवुड स्टार्स के साथ सेल्फी में व्यस्त हैं

इससे पहले 21 अक्टूबर को सदरंगनी नाम की एक वृद्ध महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 59 वर्षीय फट्टोमल पंजाबी और संजय गुलाटी की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 39 वर्षीय महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी, जबकि मुरलीधर नाम के एक बुजुर्ग खाताधारक की भी मौत हो गई थी। इन सभी लोगों के पीएमसी बैंक में पैसे जमा हैं।

सवाल ये उठता है कि इन 6 मौतों का जिम्मेदार कौन है? ये अपने ही पैसे बैंक से क्यों नहीं निकाल सके जिसकी वजह से इन लोगों की मौत हो गई। क्या मोदी के न्यू इंडिया में अब बैंक में पैसा रखना भी सुरक्षित नहीं है?

क्या है PMC बैंक मामला?

बैंक में लोन घोटाले की वजह से आरबीआई ने पिछले महीने PMC बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया और ग्राहकों के लिए रकम निकासी की सीमा 1000 रुपए तय कर दी थी। बाद में ये लिमिट 10 हजार और फिर 25 हजार और सोमवार को 40 हजार रुपए की गई। प्रतिबंध लागू रहने तक खाताधारक बैंक से केवल 40 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे।

PMC बैंक की आखिरी एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में ग्राहकों के 11 हजार 617 करोड़ रुपए जमा हैं। घोटाले की वजह से लाखों खाताधारकों का पैसा बैंक में फंस गया है। जिसकी वजह से खाताधारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पाबंदी की वजह से किसी की शादी रुकी हुई है तो किसी को इलाज में समस्याएं आ रही हैं। इन्हीं दिक्कतों को लेकर खाताधारक RBI के आदेश के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here