swara bhaskar
Swara Bhaskar

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला किए जाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे पर हमला शर्मनाक और अपमानजनक है। उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार हमला करने वालों के खिलाफ़ तुरंत कार्रवाई करेगी।

स्वरा ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “ननकाना साहेब पर हमला शर्मनाक है, ये पूरी तरह निंदनीय, अपमानजनक, नीच और अनुचित है। मुझे उपद्रवियों पर शर्म आती है, उम्मीद करती हूं कि उन्हें तुरंत पकड़कर गिरफ्तार किया जाएगा”।

बता दें कि बीते कल पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। हमले में गुरुद्वारे पर पथराव और वहां के सिखों के साथ मारपीट की ख़बरें सामने आई थीं। इस हमले के कई वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।

एक वीडियो में एक उपद्रवी सिख समुदाय के लोगों को धमकाता दिखाई दे रहा है और कहता है कि वह इस शहर का नाम बदल कर गुलाम अली मुस्तफा कर देगा।

ननकाना साहिब पर हमले की आशंका से सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे में फंसे हुए हैं वहीं कुछ अपने घरों में छिपे हुए हैं। इस मामले की भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों ने कड़ी निंदा की है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “सिख धर्म के पवित्र तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की भारत कड़ी निंदा करता है। हम पाकिस्तान सरकार से मामले में जल्द सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग करते हैं। इसके साथ ही सिख समुदाय के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here