babul supriyo
Babul Supriyo

भाजपा के मंत्रियो द्वारा मुसलमानों को विदेशी मानने का सिलसिला शुरू से ही चला आ रहा है, आज इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का भी नाम जुड़ गया है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने इलामाबाज़ार स्थित कालेज के छात्र रहमान को बहस करने पर धमकी भरे लहजे में कहा- “तुम्हारा बोरिया-बिस्तर समेटकर वापस तुम्हारे देश भेज दूंगा”। जिसके बाद से तमाम छात्र संगठन और सामाजिक संगठनो ने मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

दिलचस्प बात तो ये है कि, केंद्रीय मंत्री ने जिस छात्र को वापस उसके देश भेजने की धमकी दी है, उसका विदेश से कोई संबंध नहीं है, वह पूरी तरह से भारत का नागरिक है। लेकिन इसके बावजूद मंत्री जी का उसे विदेश भेजने की धमकी देना, ये साबित करता है कि उनकी नज़र में भारत के तमाम मुसलमान भारतीय नहीं हैं।

इस पूरे मामले की शुरुआत केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की एक फेसबुक पोस्ट के जरिए होती है जिसमे मंत्री जी जाधवपुर विश्वविधालय में नागरिकता कानून की कॉपी फाड़ने वाली छात्रा की निंदा करते हैं, उसके बाद उस पोस्ट पर छात्र रहमान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री बाबुल सुप्रियो और भाजपा के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष का शिक्षा प्रमाणपत्र मांगते है।

इस बात पर केंद्रीय मंत्री भड़क जाते है और रहमान को वापस उसके देश भेजने की धमकी दे देते है। वहीँ छात्र रहमान का कहना है कि मेरे पास सभी दस्तावेज हैं जिनसे मैं साबित कर सकता हूं कि में हिंदुस्तानी हूं।

बाबुल सुप्रियो के इस बयान को बंगालियों के अपमान के रूप में देखा जा रहा है। मंत्री जी के बयान के बाद बंगाल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जातीय बांग्ला सम्मेलन ने बाबुल सुप्रियो के बयान पर विरोध दर्ज करवाते हुए उनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है जिसके बाद वह मंत्री पर कार्यवाई के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। वैसे बाबुल सुप्रियो से पहले भी गिरिराज सिंह जैसे नेता बहुत बार मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की धमकी दे चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here