zeeshan ayyub
Zeeshan Ayyub

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला किए जाने की बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं। स्वरा भास्कर के बाद अब एक्टर जीशान अय्यूब ने कहा- जब भी कोई देश धर्मांन्ध्ता में डूबा होता है, #NankanaSahib जैसी शर्मनाक घटनाएँ सामने आती हैं। शर्म करो।

बता दें कि बीते कल पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। हमले में गुरुद्वारे पर पथराव और वहां के सिखों के साथ मारपीट की ख़बरें सामने आई थीं। इस हमले के कई वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।

एक वीडियो में एक उपद्रवी सिख समुदाय के लोगों को धमकाता दिखाई दे रहा है और कहता है कि वह इस शहर का नाम बदल कर गुलाम अली मुस्तफा कर देगा।

स्वरा ने गुरुद्वारे पर हमले को बताया शर्मनाक, कहा- पाक सरकार को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए

ननकाना साहिब पर हमले की आशंका से सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे में फंसे हुए हैं वहीं कुछ अपने घरों में छिपे हुए हैं। इस मामले की भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों ने कड़ी निंदा की है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “सिख धर्म के पवित्र तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की भारत कड़ी निंदा करता है। हम पाकिस्तान सरकार से मामले में जल्द सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग करते हैं। इसके साथ ही सिख समुदाय के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here