5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे अहम पश्चिम बंगाल बन चुका है। ममता बनर्जी के गढ़ में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा काफी उत्सुक नजर आ रही है।

माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है।

पश्चिम बंगाल को फतेह करने की कवायद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

इस कड़ी में आज पश्चिम बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह के झारग्राम में जनसभा होने वाली थी। लेकिन भाजपा की इस रैली में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई। जिसके चलते गृह मंत्री अमित शाह ने इस रैली को कैंसिल कर दिया।

इसकी एक वीडियो कांग्रेस कार्यकर्ता हसीबा अमीन द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि झारग्राम में जिससे मैदान में भाजपा की यह जनसभा होने वाली थी। वह लगभग खाली पड़ा हुआ है।

वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस जनसभा को कैंसिल किए जाने की वजह गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। जिसके चलते अमित शाह ने झारग्राम की इस रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया है।

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा भी ये आरोप लगाए गए हैं कि अमित शाह की झारग्राम रैली में भीड़ न जुटने की वजह से इसे रद्द किया गया है।

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के पुरूलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा है कि मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं। मैं जनता का दर्द समझती हूं। चोट लगने के बाद डॉक्टरों ने भले ही मुझे आराम की सलाह दी है। लेकिन मैं फिर भी यहां आई हूं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे घायल करके कुछ लोग यह सोच रहे थे कि मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगी। लेकिन मैं नहीं रुकूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here