केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा देश में सरकारी संस्थाओं के किए जा रहे निजीकरण को लेकर कांग्रेस पहले से ही काफी आक्रामक मोड में है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस संदर्भ में कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले बोल चुके हैं।

एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक खबर शेयर कर ट्वीट किया है। राहुल गाँधी द्वारा शेयर की गई खबर में यह बताया गया है कि केंद्र सरकार देश के चार हवाई अड्डों में शेष हिस्सेदारी को बेचना चाह रही है।

राहुल गांधी ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि “यह सरकार सिर्फ बेचना जानती है। यह निजीकारण आम लोगों को सिर्फ मुश्किल में डालेगा। जबकि कुछ पूँजीपतियों की ही मदद करेगा।” अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने इंडिया अगेंस्ट प्राइवेटाइजेशन हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

दरअसल मोदी सरकार अब दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के चार हवाई अड्डा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की शेष हिस्सेदारी की बिक्री और निजीकरण के लिए योजना बना रही है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा हवाई अड्डों के निजीकरण के पहले दौर में अदानी ग्रुप के साथ लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु त्रिवेंद्रपुरम और गुवाहाटी के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया गया है।

हाल ही में देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट के दौरान भी सरकार ने कई सरकारी संस्थानों के निजीकरण का ऐलान कर दिया है। सरकार द्वारा किए जा रहे एक निजीकरण का कांग्रेस द्वारा शुरू से ही विरोध किया जाता रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

बीते कुछ वक्त में ही देश की कई सार्वजनिक संपत्ति को अडानी और अंबानी के हाथों में सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here