केरल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने कल भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कोच्चि पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने रोड शो किया है।

इस रोड शो में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य में सत्तारूढ़ पिन्नाराई सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि केरल के लोग कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के कुप्रबंधन से बहुत थक चुके हैं। अब जनता विकास चाहती है। वह अपने बच्चों के लिए रोजगार चाहते हैं। केरल अब बदलाव की तरफ आगे बढ़ रहा है।

एएनआई द्वारा ट्विटर पर केरल में भाजपा द्वारा निकाले गए इस रोड शो की तस्वीरें भी शेयर की गई है।

जिसमें देखा जा सकता है कि भाजपा के इस रोड शो में सिर्फ नाममात्र लोग हैं। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि केरल में भाजपा को जनता ने पहले ही नकार दिया है।

भाजपा के रोड शो की कुछ तस्वीरों को राजद नेता मनोज कुमार झा द्वारा शेयर करते हुए चुटकी ली है। उन्होंने लिखा है कि दिख तो सिर्फ ‘रोड’ ही रहा है…

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के दो दिग्गज नेता भी ये दावा कर चुके हैं कि केरल में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं मिलेंगे। राज्य में सिर्फ एलडीएफ और यूडीएफ के बीच ही मुकाबला होने वाला है।

केरल के लोग भाजपा की विचारधारा के बिल्कुल विपरीत हैं। इसलिए यहां पर भाजपा को प्रचार प्रसार करने का कोई फायदा नहीं होगा।

इस वक्त भाजपा केरल विधानसभा चुनाव में अपनी जगह बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेता केरल में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

लेकिन केरल में भाजपा के नेता भी यही मानते हैं कि राज्य में चुनाव जीतना भाजपा के लिए फिलहाल मुमकिन नहीं है।

माना जा रहा है कि केरल विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here