delhi election
Delhi Election

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह से मतदान जारी हैं। इस बीच मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी पर हमले की ख़बर साने आई है।

आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को ज़िम्मेदीर ठहराया है। आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया है। पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करें”।

AAP का आरोप- दिल्ली में पैसा बांटते पकड़े गए गिरिराज सिंह, क्या मोदी के मंत्री पर एक्शन लेगा EC?

हालांकि बीजेपी ने आप के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, “नशे में धुत्त आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आई तो उसके साथ आई बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए। मॉडल टाउन के लाल बाग में आप उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं”।

बीजेपी भले ही हमले की बात से इनकार रही हो, लेकिन आप विधायक घायल हैं। वह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल ये नहीं पता चल सका है कि आप नेता पर हमला किसने किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मीनाक्षी लेखी ने शाहीनबाग पर मांगा वोट, लोग बोले- काम किया होता तो ये नहीं करना पड़ता

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश पति त्रिपाठी पर हमला किया गया था। हमले में वह बेहोश हो गए थे और उनके साथ तीन आप कार्यकर्ता घायल हुए थे। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अखिलेश शराब बांटे जाने का विरोध कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें पीटा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here