विवादित बयान देने के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह giriraj singh दिल्ली चुनाव delhi election के वोटिंग से चंद घंटे पहले पैसा बांटते पकड़े गए। ऐसा आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है।

आप सांसद संजय सिंह sanjay singh ने तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से कार्यवाही करने की अपील की है।

दरअसल संजय सिंह ने लिखा कि, गिरिराज सिंह रिठाला विधानसभा के बुध बिहार फेज-1 में मतदाताओं को पैसा देते पकड़े गए है।

साथ ही संजय सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि बीजेपी अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। संजय ने ट्वीट कर कहा है बीजेपी सभी विधानसभा में अपने सांसदों को रूपया और दारू बांटने की जिम्मेदारी अलग अलग दे रखी है।

संजय सिंह ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि, आपको बीजेपी वाले जो दे रहे है ले लो लेकिन वोट झाड़ू पर ही दे. आगे संजय सिंह ने कहा मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये आपका ही पैसा है, भ्रष्टाचारियों ने लूट कर जमा किया है. और अगर आप फिर उनके पक्ष में मतदान करते है तो ये लोग फिर भ्रष्टाचार करेंगे। इसलिए अपने वोट को काम के नाम पर दे. इसके अलावा संजय सिंह ने गिरिराज सिंह पर चुनाव आयोग से जांच करने और सख्त से  कार्यवाही करने की मांग की है. ताकि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो

बता दें कि भाजपा के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को आप नेता पैसे दे रहे है, और बिरयानी खिला रहे है।

संजय सिंह ने लगातार कई ट्विट किए हैं। जिसमें उन्होंने मीडिया को भी मौके पर पहुंचने की अपील करते हुए लिखा कि,घटना स्थल पर मीडिया पहुँचे बुध बिहार फ़ेज़ 1 रिठाला विधान सभा गिरिराज सिंह को ECI गिरफ़्तार करवाये कल ही मैंने इलेक्शन कमीशन को बता दिया था भाजपा के 240 सांसद और मंत्री दिल्ली की अलग अलग विधान सभाओं में रुक कर गड़बड़ी फैलायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here