हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और तीसरे विकल्प के रुप में आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है।

ऐसे में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसपर सवाल से लेकर भाजपा की अंदरूनी कलह को साफ देखा जा रहा है। भाजपा सत्ता में है।

भाजपा के लिए इस बार बागी बड़ी मुसीबत बन गए हैं। तमाम सीटों पर टिकट ना मिलने से भाजपा के बड़े-बड़े नेता उम्मीदवार बन गए हैं

उसी में एक नाम कृपाल परमार का है। जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने फोन किया। लेकिन बागी उम्मीदवार ने उसका भी वीडियो बना लिया जो मीडिया में वायरल हो गया।

इस वीडियो में कांगडा के निर्दलयी उम्मीदवार कृपाल परमार पीएम मोदी से बात कर रहे हैं।

पीएम मोदी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, चुनाव से हट जाओ, मैं कुछ नहीं सुनूंगा।

जिसपर बागी उम्मीदवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाते हैं कि, नड्डा जी मुझे 15 साल जलील किया है।

करीब एक मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में प्रधानमंत्री उम्मीदवार का हाल-चाल लेकर चुनाव ना लड़ने को कहते हैं।

जबकि अब पर्चा वापस लेने की तारीख भी निकल चुकी है।

कांग्रेस ने इस वीडियो पर चुनाव आयोग को घेरा है, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि,

Dear @ECISVEEP
क्या तुम जिंदा हो?

नामांकन वापिस लेने की तारीख निकल जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री खुद फोन लगाकर निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव से पीछे हटने के लिए दबाब बना रहे है। अगर जिंदा हो, तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

आपको बता दें कि, इस वीडियो के सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। इससे पता चलता है भाजपा बागियों से काफी परेशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here