12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में मतदान होने वाले हैं। इस चुनाव में बीजेपी के बागी उनके सबसे बड़े सिरदर्द बने हुए हैं। इसी बीच बीजेपी के एक बागी विधायक का प्रधानमंत्री से बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी बागी विधायक कृपाल परमार पर दबाव बना रहे हैं। वीडियो खुलासे से साफ पता चलता है कि पीएम मोदी किसी भी तरह चाहते हैं कि ये बागी उनके खिलाफ चुनाव ना लड़ें।

अब कांग्रेस ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा, जब देश के प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान BJP से निष्कासित एक बागी नेता को चुनाव से हटाने का पूरा प्रयत्न कर सकते हैं तो आप सोचिए कि चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए क्या कुछ नहीं होता होगा।

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा- “मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगा कि आपको देश की आर्थिक दुर्व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए न कि सिर्फ चुनाव संबंधी कार्यों में ही व्यस्त रहना चाहिए।

ये आपकी पार्टी के भय और घबराहट को दिखाता है। हिमाचल प्रदेश में BJP हार रही है, यह मोदी जी भी मान चुके हैं।

सिंघवी ने आगे कहा, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी BJP के बागी नेता कृपाल परमार को फुसलाने के अंदाज़ में धमका रहे हैं। वीडियो देखकर यह निर्णय कर सकते हैं कि BJP का शीर्ष नेतृत्व कितना घबराया और बौखलाया हुआ है।

माननीय प्रधानमंत्री अपने पद और वरिष्ठ स्थान का दुरुपयोग कर रहे हैं जो एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के विषय में किया जा रहा है। यह निर्वाचन का दुरुपयोग है, भ्रष्ट निर्वाचन की एक प्रक्रिया है।”

इससे पहले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास BV ने भी चुनाव आयोग से इसपर सवाल किया था।

श्रीनिवास ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि “प्रिय चुनाव आयोग, क्या तुम जिंदा हो?

नामांकन वापिस लेने की तारीख निकल जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री खुद फोन लगाकर निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव से पीछे हटने के लिए दबाब बना रहे है। अगर जिंदा हो, तो जिंदा नजर आना जरूरी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here