तमिलनाडु में इस बार 6 अप्रैल को एक ही चरण में पूरे राज्य में चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते राज्य में आखिरी चरण में चल रहा प्रचार और तेज हो चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

चुनाव से ठीक पहले राज्य में सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है। माना जा रहा है कि राज्य में इस वक्त डीएमके और कांग्रेस का बोलबाला है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर के मुताबिक, आयकर विभाग ने शुक्रवार को डीएमके अध्यक्ष के दामाद सबारेसन के ठिकानों पर छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नीलनकरई के साथ अन्य चार ठिकानों पर छापे मारे हैं।

इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी नेता कीर्ति चिदंबरम ने कहा है कि अब यह सब हथकंडे काफी बोरिंग हो चुके हैं। चुनाव से पहले ऐसा होना ही होता है।

वहीँ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा है कि पहले कमल हासन के घर पर छापेमारी, अब डीएमके प्रमुख के दामाद के घर पर। क्या एनडीए का हिस्सा नहीं होना कोई गुनाह है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, इसमें नया क्या है! बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह एजेंसियों की कमान संभाले हुए हैं। तमिलनाड़ु में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ की गई साजिश से आप उन्हें हरा नहीं सकते हैं। हम डीएमके और स्टालिन के खिलाफ कठोर राजनीतिक प्रतिशोध की कड़ी निंदा करते हैं।

इस बार तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां डीएमके कांग्रेस का गठबंधन है तो दूसरी तरफ भाजपा और एआईडीएमके का।

गौरतलब है कि डीएमके अध्यक्ष के दामाद सबासरेन की पार्टी में काफी अहम भूमिका है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और डीएमके गठबंधन पर बड़े हमले बोल रही है।

गौरतलब है कि देश के विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा पर कई बार यह आरोप लगाया जा चुका है कि पार्टी अपने फायदे के लिए सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती है पश्चिम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here