बीते साल मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुआ किसान आंदोलन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में काफी जोरों शोरों से चल रहा है।

राकेश टिकैत बार-बार यह बयान दे रहे हैं कि जब तक सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून रद्द नहीं किए जाते और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाता। तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। भले ही ये आंदोलन लंबा ही क्यों ना चले।

राकेश टिकैत की अगुवाई में देश के कई राज्यों में किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है।

अब खबर सामने आ रही है कि आज राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत की कार पर हमला किया गया है।

इस बारे में भारतीय किसान यूनियन अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है कि काली गाड़ी में सवार भाजपाई गुंडो ने अलवर में बानसूर रोड पर किया राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला। लोकतंत्र की हत्या।

इस घटना के बाद किसानों ने अलवर में ही धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे किसानों का आरोप है कि राकेश टिकैत पर यह हमला भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों द्वारा किया गया है।

हालांकि राकेश टिकैत को इस हमले में किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है।

इससे जुड़ी एक वीडियो पत्रकार साहिल मुरली मेघाणी ने एक वीडियो ट्वीट कर शेयर की है। जिसमें बताया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी पर गोली चलाई गई है और स्याही भी फेंकी गई है।

हमलावरों की पहचान का खुलासा करते हुए पत्रकार मनदीप पुनिया लिखते हैं- बीजेपी के राव कुलदीप यादव ने किया है “Rakesh Tikait पर हमला. हमलावरों से बरामद हुई कार राव कुलदीप यादव की ही है”

किसान नेताओं का कहना है कि यह सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है।

किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता। वह रोड पर ही धरना देंगे। हमारे साथ अलवर जिले की जनता भी है।

यह देश के किसान की लड़ाई है। हम लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे अन्नदाता की आवाज़ दबने नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here