असम विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से ईवीएम बरामद होने के बाद देश भर से चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग पर हमला बोल दिया है।

तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने भाजपा और जदयू के इशारे पर धांधली की थी।

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता को कठघरे में खड़ा करते हुए ECI यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को Extinct Credibility Commission of India यानी विलुप्त साख आयोग नाम दिया है।

तेजस्वी ने साफ तौर पर चुनाव आयोग को एक ऐसी संस्था बता दिया है जिसकी साख समाप्त हो चुकी है।

तेजस्वी ने ट्वीटर पर लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान खुद चुनाव आयोग ने धांधली की। बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने भाजपा और जदयू के इशारे पर नौकरशाही के साथ मिलकर परिणामों में हेरफेर कर दिया।

वहीं भाजपा पर प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वो इस शो को पर्दे के पीछे से चलाने की बजाय सामने आए और चुनाव आयोग का कामकाज खुद संभाल ले।

मालूम हो कि पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए थे।

राजद और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों ने आरोप लगाया था कि चुनाव जीतने के बावजूद उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया और भाजपा, जदयू के हारे हुए उम्मीदवारों को विजयी घोषित कर दिया गया था।

इतना ही नहीं विजयी प्रत्याशियों ने बताया कि दोपहर में ही चुनाव जीत जाने के बाद भी देर रात तक उन्हें निर्वाचन अधिकारी जीत का सर्टिफिकेट नहीं दे रहे थे।

वहीं कई उम्मीदवार ऐसे थें जिनके हल्ला, हंगामा करने के बाद प्रमाण पत्र दिया गया था।

एक बार फिर जब असम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और संदिग्ध अवस्था में ईवीएम भाजपा प्रत्याशियों की गाड़ी से बरामद हो रहे हैं, पुनः तेजस्वी यादव हमलावर हो गए हैं और चुनाव आयोग की साख पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here