असम विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी से ईवीएम मशीन मिलने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

इस घटना के बाद विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग की ऊपर सांठगांठ होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

पार्टी द्वारा चुनाव आयोग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है।

इस मामले की रिपोर्टिंग करते हुए ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल ने भी एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि एक लावारिस गाड़ी से ईवीएम मशीन की बरामदे पर बवाल हुआ है।

ऐसा लग जा रहा है कि आज तक भाजपा नेता कृष्णेंदु पॉल को बचाने की कोशिश कर रहा है।

इस मामले में कांग्रेस नेता रुचिका चतुर्वेदी ने आज तक की इस वीडियो को शेयर करते हुए चैनल पर निशाना साधा है।

रुचिका चतुर्वेदी ने लिखा है कि लावारिस गाड़ी नहीं, भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी डरो मत AajTak, सच बोलने का दम रखो।

 

आपको बता दें कि जिस गाड़ी से ईवीएम मशीनें पकड़ी गई है। वह गाड़ी भाजपा नेता कृष्णेंदु पॉल के नाम पर ही है। जिसका गाड़ी नंबर AS10 B 0022 है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद चुनावी हलफनामे में भी दी है।

जिससे साफ जाहिर होता है कि ‘आज तक’ जानबूझकर इस गाड़ी को लावारिस बताकर भाजपा नेता को बचाने की कोशिश कर रहा है।

इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है।

प्रियंका गांधी ने कहा है कि चुनाव आयोग को इस मामले में देश की जनता को सफाई देने की जरूरत है। प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग के इंतजाम पर सवाल खड़े किए हैं।

बता दें, असम के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी कार में ईवीएम मशीनें मिलने का मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here