दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन अब भाजपा और किसानों के बीच का नहीं रह गया। ये आंदोलन अब किसानों और कॉरपोरेट्स के बीच का हो चुका है।

पंजाब और हरियाणा में किसान संगठनों ने अब रिलायंस जियो का बड़े स्तर पर बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब के कई शहरों में रिलायंस जियो के मोबाइल टॉवरों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

इसी बीच हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला है।

मीडिया से बातचीत के दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि इन तीनों कृषि कानूनों का फायदा अडानी और अंबानी जैसे देश के पूंजीपतियों को ही पहुंचेगा। सरकार आढ़ती को कोस रही है।

इन 3 क़ानूनों के बाद असली बिचौलिये तो अडानी और अंबानी बन जाएँगे। यह 50 रूपये में किसानों से दाल खरीद कर 200 रूपये में बेचते हैं।

अंबानी और अडानी इन मॉडर्न डाकुओं के एजेंट हैं। डाकू को थानेदार का डर होता है। जब डाकू और थानेदार मिल जाए तो जनता तो मरेगी ही।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस के मौके पर किसानों के खातों में दो दो हजार डाले जाने की भाजपा के ऐलान पर भी उन्होंने हमला बोला है।

किसान नेता गुरनाम सिंह का कहना है कि सरकार हमें भीख देकर चुप करवाना चाहती है। लेकिन हमें पैसे नहीं अपने अधिकार चाहिए।

किसानों की चिंताओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में ऐसा भी हो सकता है कि एमएसपी नाम की कोई चीज नहीं रहेगी यह लड़ाई अब हमारी और कारपोरेट की हो चुकी है। देश के कॉर्पोरेट की चौकीदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here