मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। किसानों द्वारा बुलाए गए बंद को देश के कई विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है।

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोकने के लिए सरकार द्वारा भारी मात्रा में पुलिस और सेना बलों को तैनात किया गया है।

भाजपा द्वारा शासित राज्यों में सरकार ने किसानों के भारत बंद का विरोध करते हुए इसपर सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है।

विपक्षी दलों द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करने की अपील की जा रही है। ताकि देश अन्नदाताओं के इस संघर्ष में उनका साथ दिया जाए।

इस मामले में रेसलर ऋतू फोगाट ने भी किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “रोटी तो आप सभी खाते हो तो अब चुप क्यों हो,आज उस किसान को आपके समर्थन की ज़रूरत है जिसकी वजह से आप रोटी खाते हो, #IStandWithIndianFarmers “

हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि मोदी सरका को ये समझ लेना चाहिए कि उन्हें यह किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेने ही पड़ेंगे। बता दें, इस कड़ी में किसानों को अब देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा है।

दरअसल दिल्ली में किसानों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को लगभग 2 हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापिस लेने पर कोई फैसला नहीं ले रही।

वहीँ किसानों से साफ़ कह दिया है कि जब तक ये कानून वापिस नहीं लिए जाते। तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा।

गौरतलब है कि किसानों के समर्थन में उतर रहे कई विपक्षी नेताओं को रोकने के लिए भाजपा सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। यहाँ तक कि भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here