चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले ईमानदार आईएएस अफसर को सस्पेंड करके अपनी निष्पक्षता पर सवाल खड़े करने का मौका दे दिया है।

अफसर मोहम्मद मोहसिन के सस्पेंड होने पर विपक्ष से लेकर तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं। पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ एस वाई कुरैशी ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाया।

उन्होंने बयान जारी करते हुए लिखा कि, आयोग ने छवि सुधारने का मौका खो दिया। ओडिशा में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात आईएएस अधिकारी को प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने की वजह से निलंबित किया जाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि आयोग की छवि को सुधारने के मौके से चूकना भी है। दोनों ही जनता के स्कैनर पर रहते हैं।

IAS अधिकारी के निलंबन पर भड़के पूर्व EC चीफ, कहा- मोदी को लगातार बचा रहा है आयोग

इसके अलावा काग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके सवाल उठाया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, इंदिरा जी की कार जांच कर किरण बेदी जी महान हो गयी। मोदी जी का हेलीकाप्टर जांच कर अपनी जुम्मेवारी निभाने वाला IPS निलंबित हो गया। बस यही फर्क है!

बता दें कि 1996 बैच और कर्नाटक काडर के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की जांच करने की वजह से निलंबित कर दिया था।

अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई पीएमओ के दखल के बाद की गई थी। हालांकि चुनाव आयोग ने निलंबन का कारण दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here