मोदीराज में एक बार फिर से मुस्लिमों के साथ क्रूर अत्याचार का मामला सामने आया है। तिहाड़ जेल के क़ैदी नाबिर का  आरोप है कि जेल के सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान ने उनकी पीठ को जबरदस्ती गोदकर ‘ॐ’ का टैटू बनाया और साथ ही में उन्हें भूखा रहने पर भी मजबूर किया। नाबिर ने कड़कड़डूमा कोर्ट में सुपरिटेंडेंट के ख़िलाफ़ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि राजेश ये जानते थे कि वो मुसलमान हैं।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह से नाबिर की पीठ पर एक गरम स्टैम्प के ज़रिए गोदकर ‘ॐ’ टैटू बनाया गया है। नाबिर का सीधा आरोप है कि उनके साथ ऐसा सलूक इसलिए किया गया क्यूँकि वो एक मुसलमान हैं।

दरअसल, नाबिर पर आरोप है कि वो एक आर्म्स डीलर हैं। उन्हें आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था। उसी वक़्त उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रिचा परिहार को ये टैटू दिखाया।

नाबिर का कहना है कि जब वो तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थे तब उनकी पीठ पर ज़बरदस्ती ॐ बनाया गया।

कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारीयों से इस मामले पर 24 घंटों में रिपोर्ट माँगी है। साथ ही में कोर्ट ने CCTV फूटेज और जेल के अन्य केदियों के बयान भी सबूत के तौर पर माँगे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here