
हमारे देश में इससे अधिक असहिष्णुता क्या हो सकती है, लड़कियों की बीच सड़क में हत्या की जा रही है, पेट्रोल डाल कर जला दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बेटी गोल्डी यादव की हत्या कर दी गयी है। गोल्डी ने हाल ही में उत्तरप्रदेश पुलिस की परीक्षा पास की थी।
संजली की मां बोलीं- योगी जी, जल्द से जल्द उन ‘दरिंदों’ को पकड़ों, नहीं तो वो किसी और ‘बेटी’ को भी जिंदा जला देंगे
उन्नाव में गोल्डी की निर्शन्स हत्या, आगरा में संजलि को सरेआम जिंदा जला दिया गया, अयोध्या में सगी बहनों की हत्या, इलाहाबाद में ऑफिस से लौटती लड़की को सरे राह लोक सेवा आयोग के सामने गोली मार दी गयी।
योगी जी के राज्य में बेटियों के साथ दुष्कर्म, हत्या, ज़िंदा जला देना आम बात हो गयी है और मुख्यमंत्री जी गाय-गोबर में फंसे हुए है।