उत्तर प्रदेश के आगरा में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली दलित छात्रा संजली की हत्या के बाद पीड़ित परिवार लगातार सरकार और प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहा है।

क्योंकि इस मामले में 6 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है इसलिए पीड़ित परिवार में डर और गम का माहौल पहले दिन की तरह ही बरकरार है।

मृतक छात्रा संजली की बहन ने मी़डिया द्वारा पूछे गए जबाव में कहा है कि अगर आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो उनका हौसला और बढ जाएगा। उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए नहीं तो आरोपी किसी की भी बहन-बेटी को इसी तरह जला देंगे।

निर्भया कांड जैसी मीडिया कवरेज ‘संजली’ को क्यों नहीं मिल रही? : दिलीप मंडल

वहीं संजली की मां ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी बेटी स्कूल से छुट्टी के बाद डेढ़ बजे घर आ रही थी और घर पर में उसका इंतजार कर रहीं थी। लेकिन थोड़ी देर बाद एक लड़का बाइक लेकर मेरे पास आया और बताने लगा की मेरी बेटी के ऊपर किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी है।

उसने मुझे बताया कि उसी ने मेरी बेटी पर अपनी बस में रखे आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाई है। यह सुनते ही में अपनी बेटी के पास पहुंच गई और किसने पेट्रोल डाला है यह पूछने लगी।

2018 में सिर्फ ‘संजली’ ही नहीं और भी कई दलित लड़कियों को जिंदा जला दिया गया

संजली ने उस वक्त मुझे रोते रोते बताया कि वो उन्हें नहीं जानती। उसने बस इतना ही बताया की दो लोग लाल बाइक पर थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।

संजली की मां ने बताया कि वो खुद पुलिस की गाडी़ में संजली को अस्पताल लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में वह पुलिस की कार्रवाई से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग सिर्फ आपराधियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here