अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने पूरी तरह अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके चलते भारत में भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। काबुल एयरपोर्ट का दृश्य देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक़्त लोग किस दहशत में हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल बयान दिया था कि अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को वहां से निकाल कर भारत लाया जाएगा।

अफ़ग़ानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ने आज इंडियन एयरफोर्स का विमान भेजा है। जो वहां पर फंसे सिखों और हिंदुओं को भारत वापस लाएगा।

बताया जाता है कि इस वक्त अफगानिस्तान में लगभग 400 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं।

अफगानिस्तान में आए इस संकट में सिर्फ हिन्दुओं और सिखों को बचाने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मैं एक हिंदू हूं और मैं वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करता हूं। मेरा हिंदू धर्म इस तरह सोच भी नहीं सकता। एक धर्म, जो ब्रह्मांड में पेड़ों, नदियों और हर चीज की पूजा करता है, क्योंकि भगवान् हर जगह है। हम अपने धर्म को देखकर लोगों को बचाने के बारे में कैसे सोच सकते है? कृपया सभी को बचाएं!’

दरअसल इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अफगानिस्तान में चल रहे मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि हम अफगानिस्तान में फंसे सिख और हिंदू समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में है।

इसके अलावा कई अफगानी भी ऐसे हैं। जो आपसी विकास को बढ़ावा देने के भागीदार रहे हैं। इसके अलावा भारत के गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है।

गृह मंत्रालय का कहना है कि भारत आने की इच्छा रखने वाले अफगानी नागरिकों के लिए वीजा अर्जियों पर जल्द से जल्द फैसला लेकर ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ की श्रेणी बनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here