दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में सिर्फ किसान ही भाजपा को नहीं घेर रहे बल्कि विपक्षी दलों द्वारा भी तीनों कृषि कानूनों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

हर दिन देश के विपक्षी दल भाजपा सरकार से किसानों को एमएसपी दिए जाने की गारंटी की मांग उठा रहे हैं। इसी कड़ी में आज संसद में भी पीएम मोदी का घेराव किया गया।

जहां पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और भगवंत मान समेत अन्य नेताओं ने संसद में ही कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए इसके खिलाफ नारेबाजी की।

जिसकी वीडियो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर की गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय सिंह ने भाजपा पर किसानों की छवि खराब करने निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है कि “बहरे कानो को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो।”

आप नेता संजय सिंह द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय सिंह और भगवान मान लगातार ”किसान विरोधी काला कानून वापस लो” के नारे लगा रहे थे।

इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एमएसपी की गारंटी देने की मांग कर रहे थे। ये नेता अपने हाथ में तख्ती लेकर खड़े हुए थे। जिसपर लिखा हुआ था कि ‘एमएसपी का कानूनी अधिकार दो’।

आप के दोनों नेता संजय सिंह और भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि ठंड में किसान मर रहे हैं।

लेकिन पीएम मोदी उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए वहां से चले गए। जब पीएम मोदी वहां से जा रहे थे तो आप नेता भगवंत मान ने ऊँची आवाज़ कर उनतक अपनी बात पहुंचने की कोशिश की।

दरअसल पीएम मोदी संसद में एक कार्यक्रम के चलते पहुंचे थे। इस दौरान संसद में कई नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here