दक्षिणपंथी ताकतों का खुलकर विरोध करने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने नए साल के मौके पर राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है। वह 2019 लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे।

इस बात की औपचारिक घोषणा उन्होंने ट्विटर के ज़रिए की। उन्होंने कहा, ‘सभी को नए साल की शुभकामनाएं, एक नई शुरुआत, ज्यादा जिम्मेदारी… आने वाले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप उतरूंगा। सीट की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी। अबकी बार जनता की सरकार।’

प्रकाश राज के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है। आप नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बेंगलुरु में पार्टी मीटिंग के दौरान प्रकाश राज के फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है। सिसोदिया ने कहा कि राजनीति में सभी अच्छे लोगों का स्वागत है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सभी पार्टियों से प्रकाश राज का सपोर्ट करने की अपील की थी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “सभी दल जो सदन में अच्छे लोगों का सम्मान करते हैं, उन्हें प्रकाश राज का लोकसभा में स्वागत करना चाहिए और उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करना चाहिए”।

उन्होंने लिखा था, “सदन में कम से कम 10-15 ऐसे निष्पक्षीय लोग होने चाहिए जो लोगों के लिए बोल सकें और उनके मुद्दे उठा सकें”। प्रशांत भूषण की इसी अपील के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रकाश राज को सपोर्ट करने का ऐलान किया है।

ग़ौरतलब है कि मोदी सरकार की आलोचना करने की वजह से प्रकाश राज सियासी गलियारों में काफी चर्चा में रहते हैं। वह मोदी सरकार की कई नीतियों पर सवाल खड़े कर चुके हैं। उनके इस अंदाज़ की वजह से उनपर हिंदू विरोधी होने के भी आरोप लगते रहते हैं। हालांकि वह इन आरोपों से इत्तेफाक़ नहीं रखते।

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में प्रकाश राज ने इस बात का दावा किया था कि मोदी सरकार की आलोचना की वजह से उन्हें हिंदी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया है। हालांकि उन्होंने कहा था कि साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ऐसी कोई समस्या नहीं है, उन्हें वहां अभी भी काम मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here