delhi result
Delhi Result

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है, रुझानों में आप 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। ‘आप’ ये जीत इस मायने में बहुत महत्वपूर्ण है कि कुछ दिन पहले तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की एक रैली में कहा था कि, “EVM का बटन इतना तेज दबाना की करंट शाहीन बाग में लगे।”

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की जीत की खुशी नाचते गाते हुए मना रहे हैं। आप के नेता और कार्यकर्ताओं बीजेपी ने पूछ रहे हैं कि ‘करंट लगा क्या?’ कार्यकर्ता हाथों में बैनर लेकर गृह मंत्री अमित शाह से ये सवाल पूछ रहे हैं।

जाहिर है बीजेपी और अमित शाह ने शाहीन बाग के आंदोलन को हिन्दू-मुस्लिम करने की भरपूर कोशिश की। ऐसे में पूरे देश की नजरें दिल्ली की 8 मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर टिकी हैं।

दिल्ली में इन विधानसभा सीटों पर सीएए और एनआरसी को लेकर बड़े प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ओखला विधानसभा में शाहीन बाग आता है जहां 58 दिनों से लगातार प्रदर्शन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी ने शाहीन बाग को दिल्ली में मुद्दा बनाया।

चुनाव आयोग के मुताबिक ओखला से मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान 72000 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा से प्रत्याशी ब्रह्म सिंह काफी पीछे चल रहे हैं। यानि जिस शाहीन बाग को बीजेपी ने मुद्दा बनाया बीजेपी उसी विधानसभा में बड़े अंतर से हार रही है। हालाँकि ओखला विधानसभा मुस्लिम बहुल सीट है।

इसी तरह से बल्लीमारान, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, मटिया महल, बाबरपुर और किराड़ी सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर 35 से 60 फ़ीसदी तक मुस्लिम मतदाता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here