kapil mishra
Kapil Mishra

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और अब रूझान धीरे धीरे परिणामों में तबदील हो रहे है, जिससे ये साफ हो गया है कि दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार बनाने जा रही है।

अभी तक की रूझानों में आम आदमी पार्टी को 58 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि बीजेपी 12 सीटों पर बढ़त बनाई हुई हैं। औऱ कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है।

बीजेपी ने शाहीनबाग को वोटों की ध्रुवीकरण करने के लिए चुनाव में अपना मुख्य मुद्दा बनाया था। तो वहीं शाहीन बाग के धरने पर बैठे लोगों को मॉडल टॉउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ‘गद्दार’ तक कह डाला था।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जश्न, अमित शाह से पूछा- ‘करंट लगा क्या’ ?

इसके साथ साथ दिल्ली के चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान का बता दिया था। कपिल मिश्रा रूझानों में हारते दिख रहे हैं। अभी तक के रूझानों में कपिल मिश्रा 13 हजार वोटों से पीछे चल रहे है।

कपिल मिश्रा पर तंज कसते हुए वरिष्ठ पत्रकार राणा अय्यूब ने ट्वीट कर लिखा है- ”देश के गद्दारों ने तमाचा लगा दिया है”।

कपिल मिश्रा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार मुसलमानों पर जहर उगल रहे थे, वो अपनी हर सभा में नफरत भरी बातें ही करते थे। उनकी बातों में सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान, मुसलमान और शाहीनबाग ही था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here