acharya pramod
Acharya Pramod

दिल्ली में माहौल ख़राब हो गया है या यूँ कहें की माहौल खराब किया गया है इस बात में असमंझस की स्थिति है। आज दिल्ली के एक हेड कांस्टेबल की पत्थरबाज़ी में मौत हो गयी और वहीं DCP अमित शर्मा को गंभीर चोटें आयी हैं।

दिल्ली में पत्थरबाज़ी की जा रही है, पेट्रोल पम्प फूंके जा रहे हैं घर में आग लगाई जा रही है लेकिन इसके ज़िम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

दिल्ली जल रही है, कपिल मिश्रा जैसे आतंकी अब भी सलाख़ों से बाहर है और मोदी-शाह बेख़बर हैं : विनोद कापड़ी

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा- सीरिया नहीं भारत की “राजधानी” दिल्ली है ये, नमस्ते ट्रम्प से फ़ुर्सत मिल गयी हो तो यहाँ की सुध भी ले लो।

आपको बता दें कि यह हिंसा भाजपा नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान के बाद उपजी है। कपिल मिश्रा के बयान के बाद दो दिन से चांदबाग,जाफराबाद,मुस्तफाबाद सहित कई इलाकों में अशांति फैली हुई है। लेकिन आज सुबह हिंसा ने एक अलग रूप ले लिया। जिसमें जमकर पत्थरबाजी,आगजनी और गोलीबारी हुई।

कल कपिल मिश्रा ने धमकी दी आज ‘दंगे’ करवा दिए, क्या इन दंगाइयों को अमित शाह का समर्थन है? : अलका

लोकल रिपोर्टस के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक सिपाही और एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई है। सिपाही रतन लाल व एंटी सीएए प्रदर्शनकारी मुहम्मद फुरकान की मौत हो गई है। भजनपुरा में CAA  समर्थकों ने एक संत की मज़ार को भी नहीं छोड़ा। पेट्रोल डालकर उनकी मज़ार में आग लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here