kapil mishra
Kapil Mishra

दिल्ली में माहौल ख़राब हो गया है या यूँ कहें की माहौल खराब किया गया है इस बात में असमंझस की स्थिति है। आज दिल्ली के एक हेड कांस्टेबल की पत्थरबाज़ी में मौत हो गयी और वहीं DCP अमित शर्मा को गंभीर चोटें आयी हैं।

दिल्ली में पत्थरबाज़ी की जा रही है, पेट्रोल पम्प फूंके जा रहे हैं घर में आग लगाई जा रही है लेकिन इसके ज़िम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कल दिल्ली में पुलिस के सामने धमकी भरे लहजे में यह कह है की यदि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन नहीं खत्म हुए तो कपिल मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आएंगे।

इस बयान का असर आज दिल्ली की सडकों पर साफ़ देखा जा सकता है। आज लोग हाथों में पत्थर लेकर सड़क पर उतर आये हैं। इस पर पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”देश की राजधानी दिल्ली दहक रही है। कपिल मिश्रा जैसे आतंकी अब भी सलाख़ों से बाहर है, दंगाई बेख़ौफ़ हैं और देश के प्रधानमंत्री-गृहमंत्री बेख़बर हैं।”

गौरतलब है की दिल्ली के कई इलाकों में कई दिनों से CAA के विरोध में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इस प्रदर्शन के विरोध में भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की इस हालत के ज़िम्मेदार कहीं न कहीं पुलिस को भी बताया जा रहा है।

कपिल मिश्रा जैसे नेताओं की धमकियों और भड़काऊ बयानबाज़ी के बाद भी ये नेता सड़क पर खुले आम घूम रहे हैं और इनकी नफरती और ज़हर उगलती ज़बान का नतीजा दिल्ली वासियों को भुगतना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here