फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। पायल रोहतगी को भाजपा समर्थक के तौर पर जाना जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आती है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबर के मुताबिक, पायल रोहतगी पर आरोप लगे हैं कि सोशल मीडिया पर उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन के बारे में गाली गलौच किया। यही नहीं पायल रोहतगी पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

सोशल मीडिया पर चेयरमैन को लेकर किए गए गाली गलौज भरे पोस्ट को बाद में पायल रोहतगी द्वारा डिलीट कर दिया गया है। इस मामले में सोसाइटी के चेयरमैन ने पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

बताया जाता है कि 20 जून को सोसाइटी की एजीएम मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें पायल रोहतगी भी पहुंच गई। जबकि वह सोसाइटी की सदस्य भी नहीं थी।

जब उन्हें सोसाइटी की मीटिंग में कुछ भी बोलने से मना किया गया। तो वह वहीं पर गालियां देने लगी। यहां तक कि उन्होंने सोसाइटी में बच्चों के खेलने को लेकर भी काफी हंगामा किया।

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री और भाजपा समर्थक पायल रोहतगी को गिरफ्तार किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान पुलिस ने पायल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

दरअसल साल 2019 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए गांधी और नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणियां की थी।

पायल रोहतगी के खिलाफ यूथ कांग्रेस नेता रमेश शर्मा की शिकायत पर उनपर यह कार्रवाई की गई थी। हालांकि बाद में पायल रोहतगी को जमानत दे दी गई।

इसके अलावा ट्विटर पर वहीं पर बहुत की कोशिश अपने विवादित पोस्ट्स के लिए ट्रोल होना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here