महाराष्ट्र से वेदांता और फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट गुजरात जाने पर राजनीति तेज़ हो गई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र के संपादकीय में महाराष्ट्र सरकार और सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा है.

सामना में शिवसेना ने लिखा है कि वेदांता-फॉक्सकॉन डील को महाराष्ट्र से गुजरात में बहुत सरल तरीके से भेजा गया है. इसके लिए बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद दिया है.

शिवसेना का कहना है कि “ये हमारा आरोप नहीं बल्कि विश्वास है, जिस तरह से फडणवीस ने अंतरराष्ट्रीय वित्त केंद्र को महाराष्ट्र से गुजरात भेजा, उसी तरह एकनाथ शिंदे ने फॉक्सकॉन-वेदांता सौदे को गुजरात जाने की अनुमति दी है. कल वे मुंबई को भी बेच देंगे”

इतना ही नहीं शिवसेना ने आरोप लगाया है कि फॉक्सकॉन सिर्फ़ शुरुआत है, फॉक्सकॉन डील काफी सरल तरीके से हुए है. ये साफ़ है कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया है, उनके विधायकों को करोड़ों दिए हैं, अब आप महाराष्ट्र की तिजोरी की चाबी हमें सौंप दीजिए.

राज ठाकरे ने इस डील के गुजरात जाने की जांच की मांग की है. इस मांग का ज़िक्र करते हुए शिवसेना ने कहाकि ये अच्छा है कि उन्होंने चिंता व्यक्त की है, लेकिन अपराधी उनका दोस्त यानी बीजेपी है. शिवसेना ने कहाकि महाराष्ट्र के विकास के सभी इंजन अब गुजरात की ओर रुख़ करेंगे.

संपादकीय में लिखा गया है कि शिंदे सूरत और गुवाहाटी में अपने विधायकों आश्वस्त कर रहे थे कि डरने की कोई बात नहीं है। अब हमारे पास एक बड़ी शक्ति है जो हमारा समर्थन कर रही है। हम जो चाहते हैं, वह हमें मिलेगा। शाबाश शिंदे!

आपको जो चाहिए था, वह मिल गया है, लेकिन महाराष्ट्र के युवाओं से रोजगार का अवसर छीन लिया गया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा, “एकनाथ शिंदे ने न केवल हमारे 40 विधायकों को बल्कि महाराष्ट्र की बड़ी परियोजनाओं को भी गुजरात लेकर चले गए।

हमारे राज्य में 2 लाख करोड़ रुपए और 1 लाख रोजगार के अवसरों के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here