ईवीएम खेल अब यूपी-बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश में देखा जा रहा है। ताजा मामला गुना का है जहां एक घर में EVM मशीन रखी हुई मिली है। आरईएस में उपयंत्री ए के श्रीवास्तव ने रिजर्व ईवीएम मशीन को घर पर लाकर रख लिया था। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

EVM को गुना की एसडीएम शिवानी रायकवार ने जब्त कर लिया है और चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता बरतने वाले उपयंत्री ए के श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ ईवीएम मशीनों को सौंपा गया था लेकिन इलेक्शन प्रक्रिया में लापरवाही के चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है।

गौरतलब हो कि बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई से यह बात सामने आई है कि 19 लाख़ EVM चुनाव आयोग के कब्ज़े से ग़ायब हैं।

जो तड़ीपार ‘जज’ को मरवा सकता है, फर्जी एनकाउंटर करवा सकता है वो क्या EVM नहीं बदलवा सकता? 

यह ईवीएम कहां हैं, इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। जो भी हो विपक्ष के आरोप में दम दिखाई देता है कि ईवीएम को लेकर परिणामों में ज़रूर कोई बड़ा खेल हो सकता है।

बता दें कि इससे पहले बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम के साथ धांधली करने का मामला सामने आ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here