देश भर में हो रही EVM में धांधली और उसे बदलने की सबूत के साथ विडियो और ख़बरों आ रही हैं। लेकिन गोदी मीडिया और बीजेपी इसे विपक्ष में हडकंप मचा हुआ बता रहे हैं। गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम को बदलने की कोशिश के बाद गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

गाजीपुर में आरोप है कि जगह-जगह स्ट्रांग रूम में बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन की मदद से नई EVM मशीनें ला रहे हैं, जिससे की 23 मई को आने वाले परिणामों में धांधली की जा सके।

जो तड़ीपार ‘जज’ को मरवा सकता है, फर्जी एनकाउंटर करवा सकता है वो क्या EVM नहीं बदलवा सकता?

वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीटर पर इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी का एजेंट बताया है। स्वाति ने ट्वीट में विपक्ष और राहुल गाँधी से सुप्रीम कोर्ट जाने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि, “सुनील अरोड़ा मोदी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। पूरे देश में क्यों EVM मशीनें स्ट्रांग रूम से बाहर आ रही हैं?”

वहीं चंदौली में दो ट्रक EVM मशीनें बिना सुरक्षा के स्ट्रांग रूम के बाहर पकडे जाने के बाद। अब मिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने EVM को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने स्ट्रांग रूम में अतरिक्त 300 EVM मशीनें रखने की बात कही है। जबकि उन्होंने EVM बदलने की भी बात कही है।

EVM धांधली पर बोले सिसोदिया- जनता ने मोदी के खिलाफ वोट दिया, उसे मीडिया-EC मिलकर बदल रहे हैं

बता दें कि बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम के साथ धांधली करने का मामला सामने आया है। साथ ही यूपी के झांसी, मेरठ, चंदौली, गाजीपुर से EVM में धांधली करने का मामला सामने आ रहा है। इन घटनाओं को देखने के बाद पूरी संभावना है कि EVM से पूरी कोशिश की जा रही है कि बीजेपी को फिर से एक बार बहुमत मिले। शायद एग्जिट पोल इसका उदाहरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here